गोपालपुर गांव के ग्रामीणो के द्वारा सचिव और उपसरपंच कि भ्रष्टाचार की कलेक्ट्रेट मे शिकायत के उपरांत प्रशासन के निर्देश पर जांच टीम शनिवार दोपहर 12:00 गांव पहुंचकर से ग्रामिणो से जानकारी लेते हुए पीएम आवास ,निर्माण कार्य सहित विभिन्न पहलुओं कि जांच कर जल्द रिपोर्ट पेश करने का ग्रामीणो को आश्वासन दिया। जांच टीम ने गांव पहुंचकर विभिन्न पहलुओं की जांच की ।