जलडेगा प्रखंड कार्यालय सभागार में खरीफ फसल पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार सम्पन्न हुआ,इस दौरान प्रखंड प्रमुख जोसेफ लुगून,प्रखंड कृषि पदाधिकारी बृज बिहारी प्रसाद,एग्रो प्रोड्यूसर के निर्देशक सोनु सिंह, आत्मा के एटीएम नितेश पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे,इस दौरान खरीफ फसल के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बतलाया गया ।