समस्तीपुर जिले के बेलसंडी गांव की रहने वाली जख्मी युवती के जीजा जितेंद्र कुमार रविवार 2:00 के आसपास बताया कि उनकी साली चौर में घास काटने गई थी। उसी दौरान 11000 बिजली तार के कारण के चपेट में आकर वह झुलस गई ।परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।