सहकारी गन्ना विकास समिति की शुक्रवार शाम 5 बजे सम्पन्न सामान्य निकाय की बैठक में नए पेराई सत्र के लिए समिति क्षेत्र के मिलगेट समेत सभी 38 क्रय केंद्रों को बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की अकबरपुर इकाई के पक्ष में सुरक्षित करने की स्वीकृति दे दी गई। इसके अलावा गन्ना किसानों और चीनी मिल की मांग पर केंद्र ब्रह्मचारी और उतरथू में दो नए केंद्र स्थापित होंगे।