जिला एटा के सिमसिमपुर गांव के रहने वाले लगभग 35 श्रद्धालु पिकअप द्धरा जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के कछला गंगा तट पर गणेश विसर्जन करने आए थे ।तभी अर्जुन, साहिल व 16 वर्षीय शनि गहरे पानी में चले गए । डूब रहे श्रद्धालुओं की चीख पुकार पर कछला चौकी के सिपाही श्यामवीर सिंह व गोताखोरों ने दो श्रदालुओं को बचा लिया लेकिन तब एक शनि गंगा में लापता हो गया।