रतलाम शहर में अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति लंबे समय से चली आ रही है. कभी लोकेंद्र टॉकीज तो कभी चांदनी चौक अक्सर शहर के विभिन्न चौराहे पर यातायात के नियमों की लापरवाही देखी जा सकती है. बता दे कि अभी त्योहारों का वक्त है और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को डालूमोदी बाजार से घास बाजार होते हुए सायर चबूतरा की रोड।