कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने संदीप कुमार उर्फ़ दीप वासी बीबीपुर को काबू किया था। उसके कब्जा से 1 पिस्टल, 5 जिन्दा रौंद बरामद हुआ था। आरोपी को जेंल भेज दिया गया था।कुरुक्षेत्र CIA1 की टीम ने मामले की आगामी तफ्तीश करते हुए अवैध असला सप्लाई करने के आरोपी तरनदीप उर्फ़ प्रिन्स वासी गांव ढकाला जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया।