पुलिस थाना धनोटु के अंतर्गत आने वाले पलौहटा के शिकायतकर्ता लीलधार ने शिकायत दर्ज कराई की एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर मे घुसा और उन्हें थाना में दर्ज मामले की शिकायत को वापिस लेने और जान से मारने जी धमकी देने का आरोप लगाया है।dsp भारत भूषण ने शनिवार शाम 6 बजे पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने उपरांत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।