पंजाब में आई भीषण बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो गए हैं। इस आपदा की खबर के बाद भोपाल की मस्जिदों के इमामों ने लोगों से मदद की अपील की। मुस्लिम समाज ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और महज 24 घंटे में सूफिया मस्जिद, आम वाली मस्जिद, भानपुर बिलाल मस्जिद व ब्लूमून कॉलोनी मस्जिद से ट्रक भर राहत सामग्री इकट्ठी हो गई|