सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में इन दिनों मक्की की फसल पर फॉल आर्मी वर्म किट का प्रकोप है। जिसको लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ लगातार गांव गांव जाकर किसानों को खरीफ की फसलों में लगने वाली बीमारियों से बचाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं। किसानों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मक्की की फसल को रोग से बचाने के बारे जानकारी दी गई।