राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत चूरू जिले से चयनित यात्रियों की लॉटरी आगामी 28 अगस्त को शाम 3 से 5 बजे तक कलेक्ट्रेट के डीओआईटी वीसी सभागार में निकाली जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि योजना के लिए जिले से 1825 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि जिले का कोटा 1654 यात्रियों का है।