थाना चिरूला पुलिस ने अवैध डीजल परिवहन पर कार्यवाही कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर सूचना पर थाना चिरूला के सामने चेकिंग पाइंट लगाया गया। इसी दौरान झांसी की ओर से आ रहे एक सफेद रंग के टैंकर क्रमांक यूपी 83 सीटी 5190 को रोका गया।पूछताछ करने व टेंकर चैक करने पर उसमे 6 हजार लीटर अवैध डीजल मिला जिसे टेंकर सहित जब्त किया गया.