डुमरिया प्रखंड में शनिवार को उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले राजेंद्र शर्मा साईकल से पहुंचे। उन्होंने बताया कि मैं शमपूर्ण भारत विजिट करूंगा। खास कर धर्मस्थल का भरमन कर रहा हूँ। अभी तक 11 राज्य घूम चुका हूं। शेष अन्य राज्य घूमूंगा। लोग इनके लक्ष्य और तैयारी को देखकर चकित रह गए। इनसे मिलने के लिए डुमरिया बाजार में लोगों का हुजूम लग गया। ये झारखण्ड