सुपर ऑटोमोबाइल्स बांसी एजेंसी पर हीरो कंपनी द्वारा लाए गए न्यू एचएफ डीलक्स प्रो गाड़ी के लांचिंग समारोह का आयोजन सोमवार अपरान्ह लगभग 2 बजे किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी अमय पांडे मौजूद रहे। अमय पांडे ने केक काटकर लांचिंग समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान शुभम पांडे, संभाजी, उद्धव प्रताप सिंह, बब्बल बाजपेई आदि मौजूद रहे।