शनिवार शाम करीब 6 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो इटारसी के ग्राम पांडरी के आबादी क्षेत्र का है जहां बीती रात सड़क पार करते हुए तेंदुआ दिखाई दिया।तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर का माहौल है। पिछले दो दिनों में तेंदुआ पहले पॉवरग्रिड के पास और अब आर्डिनेंस फैक्ट्री चेकपोस्ट के पास देखा गया था। सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की चहल कदमी की।