दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी के साथ छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के पश्चात आज रविवार को शाम 4 बजे के करीब पुलिस आरोपी को लेकर दुमका कोर्ट पहुंची। कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। किशोरी की माँ ने थाने में लिखित आवेदन दिया था, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।