आज दिन शनिवार 13 सितंबर 3:00 बजे तामिया के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र देलाखारी में डॉक्टर व स्टॉप नर्स की कमी के चलते मरीजों के नहीं मिल रहा उपचार जिससे आदिवासी अंचल में मरीज प्राइवेट अस्पताल जाने को मजबूर है आज ग्राम के उपसरपंच राजदीप साहू ने धरने के माध्यम से तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जल्द ही डॉक्टर ओर नर्स की भर्ती की मांग की गई।