झांसी में शनिवार की रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते व मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के कारण बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है जिसके चलते बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकमा डुकमा बांध का जलस्तर और पानी का बहाव तेज हो गया है जिसके चलते बबीना थाना प्रभारी द्वारा बांध पर पुलिस बल को तैनात किया गया है घूमने आए लोगों को पानी में न जाने की भी हिदायत।