गीता भवन चौक पर नगर निगम की सफाई व्यवस्था को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गीता भवन मार्किट एसोसिएशन के प्रधान जतिन डेम्बला ने बताया कि निगम कर्मचारी चालान बुक लेकर दुकानदारों के चालान काट रहे हैं, जबकि क्षेत्र में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नियमित रूप से आती ही नहीं है। उन्होंने कहा कि गीता भवन चौक पर न सुबह और न ही शाम को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी दिखाई देती है।