सरवाड़: जलझूलनी एकादशी पर जावला की डाई नदी के तट पर स्थित गणेशगिरी बाबा की समाधि स्थल पर बड़ी ही धूमधाम से मेले का आयोजन किया गया। मेला कमेटी अध्यक्ष ठाकुर विजय सिंह राठौड़ ने बताया कि लोगों की आस्था का केन्द्र जावला में संत शिरोमणी गणेशगिरी बाबा की समाधि स्थल पर प्रतिवर्ष भाद्रपद मास की जलझूलनी एकादशी को मेले का आयोजन का किया जाता है। श्रद्धालु दही का भ