DM की अध्यक्षता में गुरुवार को 4 बजे समाहरणालय के सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही सरकारी उद्योग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश देना था।