कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अधिकारियों सहित ने 2 घंटे श्रमदान किया है। वही डीसी ने लघु सचिवालय के आस-पास कचरा ना उठाने की लापरवाही बरतने पर नप के 3 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी आदेश दिए है। राजस्व विभाग, सर्किट हाउस के माली, नए लघु सचिवालय के कैंटीन संचालक को नोटिस जारी करने के आदेश दिए है।और लोगो से श्रमदान करने की अपील की।