ठेठईटांगर प्रखंड के अर्जुन टोली गांव में आजादी के 76 साल बाद पहली बार गांव में बिजली पहुंची गुरुवार को दिन के 2:00 बजे विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा के द्वारा उद्घाटन किया। गांव में पहली बार बिजली आने पर ग्रामीणों के अंदर काफी खुशी देखी गई और पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर कई लोग उपस्थित रहे।