भिंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आज बुधवार के रोज रात8बजे प्रमोद चौधरी गार्डन मे पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वोट चोर गद्दी छोड़ सत्याग्रह के तहत BJP सरकार पर प्रदेश मे अवैध बिक रही शराब को लेकर निशाना साधा इसके साथ ही भिंड विधायक द्वाराDMके बंगले का खाद की समस्या को लेकर घेराव करने पर प्रदेश के अन्य विधायकों को भिंड के विधायक से सीख लेनी चाहिए।