खाचरोद, तहसील विधिक सेवा समिति खाचरोद द्वारा मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल खाचरोद में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमति नीतूकांता वर्मा प्रथम जिला न्यायाधीश, नीरज शर्मा द्वितीय जिला न्यायाधीश,शेफाली सिंह -वरिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट खाचरोद, पंकज बुटानी- कनिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट मोजूद रहे।