मऊआइमा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन गोवंश की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया।। हादसे को स्थानीय लोगों भीड़ इक्कठा हो गई तथा घायल गोवंश के बचाव में लग गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाम के समय हाइवे मार्ग पर झुण्ड में गोवंश के निकलने के कारण रात में हादसे की आशंका बढ़ जाती है।