राजौंद अनाज मंडी में गेहूं की आवक जोड़ों पर, तीसरे दिन भी नहीं बिकी गेहूं की फसल। जबकि 3000 क्विंटल के लगभग गेहूं मंडी में आ चुकी है। कई किसानों ने बताया कि उनकी गेहूं की फसल पूरी तरह सूखी हुई है। लेकिन खरीदने के लिए कोई भी एजेंसी नहीं आई। जबकि गेहूं पिछले तीन दिन से मंडी में आ रही है।कुछ किसानों ने बताया कि गेहूं में नमी बताई जा रही है।