हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र में सुखी नदी पर बने पुल में हुआ भू कटाव,पुलिस ने यातायात को फिलहाल रोका है।एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने बताया सुखी नदी पर बने पुल में भू कटाव हुआ है ऐसे में पुलिस ने फिलहाल यातायात को रोका गया है,एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया भू कटाव की जानकारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है इसके बाद ट्रीटमेंट का कार्य होगा।