घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी सहुरिया पश्चिमी का है। जहां जमीनी विवाद को लेकर चंदेश्वरी राम,पमपम राम,सुभाष राम एवं शिवा राम,अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर लाठी रड से मारकर राजेन्द्र राम, शिवशंकर राम एवं मीरा देवी को जख़्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।