बोधगया के धर्मारण्य वेदी पर बुधवार की सुबह 11 बजे पूजा के दौरान एक तीर्थयात्री का बैग चोरी हो गया।महाराष्ट्र के नागपुर से आए अजय राजकुमार शर्मा ने बताया कि वह 6 लोगों के साथ गया जी श्राद्ध करने पहुंचे है।इसी क्रम में बोधगया के धर्मारण्य वेदी पर अपने पितरों का उद्धार के लिए पिंडदान का पूजा कर रहे थे।तभी पास में रखे बैग की चोरी हो गई।