मांझी पुलिस ने बुधवार की रात करीब 8:30 बजे डुमरी गांव में छापेमारी कर तीन बाइक बरामद किया है। वहीं दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक डुमरी निवासी गंभीर प्रसाद के पुत्र मिथिलेश प्रसाद एवं सुधीर प्रसाद के पुत्र सूरज प्रसाद बताए जाते हैं। जिन्हें पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। एवं पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।