कुमारसेन क्षेत्र में बारिश का कहर जारी है भारी बारिश से कुमारसेन के समीप बड़ोगी में NH-5 पर आज मंगलवार सुबह करीब 7 बजे भारी भरकम पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। उधर नारकंडा में बारिश और गहरी धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे शिमला के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।