सोमवार को 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार तहसील खुंडियां के तहत गांव पंचायत टिहरी के वार्ड नंबर 6 में विमला देवी पत्नी स्वर्गिय ओम प्रकाश निवासी टिहरी का दो कमरों का स्लेटपोश मकान बारिश के चलते अचानक गिर गया।घर की मालिक विमला देवी ने बताया कि वो अपने बेटे राकेश कुमार के साथ अंदर बैठी हुई थी तथा अचानक जोर की आवाज आई पीछे देखा तो पूरी दिवार स्लेट सहित गिर गया ।