विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिन भाजपा ने यह निर्णय लिया था कि वह उनका बहिष्कार करेगी—न तो उनसे प्रश्न पूछेगी और न ही उनके उत्तर सुनेगी। लेकिन भाजपा विधायक हंसराज ने उनसे प्रश्न पूछकर यह साबित कर दिया कि पार्टी खुद ही दो हिस्सों में बंटी हुई है।