टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। झुंड से अलग हुआ एकलौता हाथी के आतंक के बाद क्षेत्र में सात हाथियों के झुंड ने खूब तबाही मचाया। अब करीब 25 हाथियों के झुंड का इलाके में प्रवेश से लोग दहशतगर्दी के साए में हैं। हाथियों ने प्रखंड क्षेत्र के झरपो, बडा डहरभंगा, टाटीझरिया, गोधिया गांव में काफी तबाही मचाया है।