प्रमुख पार्वती बांध में लगातार पानी आ रहा है। जिस कारण आज सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बांध के गेट खुले रहे। बांध के 4 गेट 2-2 फीट खोलकर पार्वती नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे पार्वती नदी और उटँगन नदी में जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से पार्वती नदी की मालोनी खुर्द रपट, सखवारा रपट, राडोली रपट सहित नदी की अन्य रपटों पर कई फीट की पानी की चादर चल रही है। जि