सिवनी के थाना कुरई के ग्राम अर्जुनी की शासकीय प्राथमिक शाला का वीडियो 28 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें शिक्षक महेश चौधरी छात्र की क्रूरता पूर्वक पिटाई करते नजर आए। इस मामले में पुलिस महानिदेशक के संज्ञान लेने पर पीड़ित छात्र की ओर से FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए। जांच के बाद शुक्रवार को थाना कुरई में शिक्षक के विरुद्ध FIR दर्ज हुआ है।