संस्कृति संचालनालय भोपाल एवं जिला प्रशासन पन्ना के सहयोग से राधाष्टमी के अवसर पर श्रीजुगल किशोर मंदिर प्रांगण, पन्ना में पांच दिवसीय रासलीला समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में प्रतिदिवस रासलीला, भक्ति गायन और स्थानीय लोक एवं जनजातीय नृत्यों की प्रस्तुति का संयोजन किया गया है। आज समारोह के चौथे दिन कलाकारों ने मनिया एवं बधाई नृत्य की प्रस्तुति दी।