थाना शाहगंज क्षेत्र के अंतर्गत नरीपुरा में बाइक टकराने को लेकर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने मिलकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट की, युवक पर लात, घूंसो व बेल्ट से प्रहार किए, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, इसका वीडियो वायरल हुआ है, इस दौरान युवक घायल भी हुआ है, सड़क रणभूमि में बदल गई।