फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर पुलिस टीम नें सत्यनगर इलाके सें राजा राम नामक शक्स को गांजा बिक्री करते हुये गिरफ्तार किया है। पुलिस नें आरोपी के कब्जे सें 1 किलो 200 ग्राम अबैध गांजा यानि मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस नें आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।