महोबकंठ पुलिस ने 02 नफर अभियुक्तों को अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।ग्राम रिवई से अभियुक्त केशकुमार राजपूत पुत्र मनीराम राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम ब्यारजो थाना महोबकंठ को गिरफ्तार किया गया दुलारा मोड़ से अभियुक्त चन्द्रशेखर धीमर पुत्र मनप्यारे धीमर उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम दुलारा थाना महोबकंठ जनपद महोबा को गिरफ्तार किया गया।