सानिया बानो निवासी ग्राम पतवारा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि, उसका निकाह विगत 16 जून 2019 को मोहम्मद शकील पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम लोधवापुर कोटरा थाना बिस्वा के साथ हुआ था शादी के बाद से ही उसके पति व उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज मे मोटर साईकिल व एक लाख रुपए नकद की मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करते है।