जनजातीय ज़िला किन्नौर के सांगला बस स्टेण्ड के करीब शुक्रवार को दीवार गिरने के कारण सड़क कट चूका है। ऐसे में प्रशासन द्वारा सड़क को ठीक करने का काम शुरू किया गया है।शनिवार दोपहर 3:40 बजे सांगला जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को पुलिस द्वारा वाया कामरु सड़क मार्ग से सांगला की ओर भेजा जा रहा है। ताकि वाहनों को आवाजाही में दिक्क़ते न हो।