रामगढ़ में रविवार को दोपहर बारह बजे भीम आर्मी संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन और युवा शामिल हुए। जाटव समाज अध्यक्ष मांगेराम मास्टर ने बैठक की अध्यक्षता की। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष रामनिवास जाटव भी मौजूद रहे।बैठक में समाज की कुरीतियों को समाप्त करने और युवाओं को शिक्षा से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया।