मंड्रेला क्षेत्र के गांव बाघपुरा में गुरुवार को 47 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का समारोहपूर्वक शिलान्यास किया गया। भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। उन्होंने भाजपा नेतृत्व का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन कुलदीप सिंह ने की।