जिलाधिकारी भदोही ने मंगलवार को सीएचसी भदोही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की कमी और गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों एवं तीमारदारों से उपचार व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।