माही नदी किनारे मंगलवार शाम नहाने गया 12 वर्षीय बालक तेज बहाव में बह गया। घटना शाम करीब 5.30 बजे की है, जब देवनारायण पुत्र दिवंगत विरमल निनामा (निवासी हरु) अपने 5–6 दोस्तों के साथ पीपलखूंट स्थित महादेव मंदिर के पास नदी में नहाने गया था।नहाते समय देवनारायण गहरे पानी में फिसलकर डूब गया। साथ नहा रहे बच्चों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।आज शव मिला है