बरेली में हेयर कटिंग सैलून चलने वाले कमलेश सराठे के साथ जब वह घर से दुकान जा रहे थे तब अज्ञात दो मोटरसाइकिल सवार आए और उनकी तलाशी लेने लगे और इसी दौरान उनके ₹10000 लेकर भाग गए पीड़ित के पुत्र ने बरेली थाने में शिकायत आवेदन दिया है पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही है।