राघोगढ़ के धरनावदा थाना पुलिस ने कुख्यात आरोपी को पकड़ा है। 22 अगस्त को एसडीओपी राघोगढ़ दीपा डोडवे ने बताया, 9 जुलाई 2025 को पुलिस ने दो स्मैक तस्कर पकड़े थे। पूछताछ में उन्होंने आरोपी मुकेश प्रजापति निवासी रुठियाई से स्मैक लाना बताया था। आरोपी मुकेश प्रजापति 2017 में आरक्षक अशोक उरेती हत्याकांड सहित अन्य मामलों में फरार था। 22 अगस्त को गिरफ्तार किया है।