अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे लावारिस एवं मानसिक विक्षिप्त लोगों को अपना घर सेवा समिति महुआ के सदस्यों ने सामूहिक सहयोग से गुरुवार शाम 5 बजे 2 पिकअप भरकर सब्जी,कपड़े,बर्तन व अन्य सामग्री भेजी।मीडिया प्रभारी अवधेश अवस्थी ने बताया कि आश्रम को समय-समय पर सहयोग किया जाता है और वहां रह रहे लावारिस एवं मानसिक विक्षिप्त लोगों का उपचार कर अपनों से मिलाया जाता है।